इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने निकाली जागरूकता रैली, सिंगर मंगी माहल ने रोड शो में समां बांधा
जालंधर - इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की ओर से अपने नकोदर रोड स्थित लोहारां कैंपस से शनिवार को आसपास के गाँवों में सामजिक जागरूकता के लिए विशाल रोड शो निकाला गया।" दिशा अभियान" के नारे के तहत निकाले रोड शो में संस्थान के होटल मैनेजमेंट ,एम् सी ए ,एम् बी ए ,बी बी ए ,बी कॉम प्रोफेशनल ,बी बी ए मेडिकल लैब साईस एवं कृषि के सैंकड़ो विद्यार्थियों व् स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस रोड शो का मुख्या उदेश्य समाज और लोगो में विभिन समाजिक मुद्दों बारे जागरूक करवाना था। इस दौरान छे गाँवों में जागरूकता लहर चलायी गयी। लैब साइंस विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें ब्लड व् शुगर टैस्ट किये गए। रोड शो की समाप्ति संसथान के कैंपस में हुयी। इस दौरान करवाए गए सांस्कृतिक समागम में मशहूर गायक मांगी माहिल व् गौरव थापर विशेष रूप से उपस्तिथ हुए। ग्रुप डायरेक्टर डा शैलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थी व् स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की। होटल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल दीपक पॉल ने रोड शो की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।